श्रावस्ती में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, प्रेम-प्रसंग में जान देने की चर्चा

श्रावस्ती में गिलौला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत तिलकपुर निवासी अर्चना प्रजापति (17) का शव बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास आम के पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला। शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ इकौना भरत पासवान फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। परिजनों ने बताया कि अर्चना बीते कई दिनों से अवसाद में रह रही थी। बुधवार की रात वो खाना-खाने के बाद अपनी मां के साथ कमरे में सोई थी। देर रात घर के बाहर लगे आम के पेड़ की डाल से दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के पिता सत्यदेव प्रजापति व दो रिश्तेदार घर के बाहर ही लेटे थे। उनको भनक तक लगी। अर्चना की मौत के बाद से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों में चर्चा है कि अर्चना का उसके मौसी के लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन उसकी शादी कहीं दूसरी जगह करना चाह रहे थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि मौके पर जांच व परिजनों से पूछतांछ की गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रावस्ती में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, प्रेम-प्रसंग में जान देने की चर्चा #SubahSamachar