Sirmour: प्रेमनगर स्कूल के बच्चों ने टैथीज हिमालया रिजॉर्ट का किया शैक्षणिक भम्रण
राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर के बच्चों ने फाइव स्टार टैथीज हिमालया रिजॉर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने यहां परिसर में स्पून रेस, बैलून रेस, सैक रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और खूब मस्ती की। इस मौके पर पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा व शिक्षिक सृष्टि शर्मा भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:30 IST
Sirmour: प्रेमनगर स्कूल के बच्चों ने टैथीज हिमालया रिजॉर्ट का किया शैक्षणिक भम्रण #SubahSamachar
