Sirmour: जरजा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने पर बिल्डर्स के प्लॉटस की नहीं होगी रजिस्ट्री
नगर परिषद नाहन की मंगलवार को सदन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने की। बैठक में मदों को क्रमवार वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने रखा। बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे पहले शहर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत गाईडलाइन पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि पशुपालन विभाग के साथ मिलकर नगर परिषद शहर में टीकाकरण अभियान चलाएगी। इसके अलावा शहर में कुत्तों के खाने के स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। आबादी वाले क्षेत्रों में फिडिंग स्थान नहीं होेंगे। बंकूवाला में बनाए जा रहे डाॅग शेल्टर में यदि संभव हुआ तो आवश्यक विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा लोगों की शिकायत पर सदन में जरजा क्षेत्र में होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने बताया कि जरजा क्षेत्र में लगातार प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है, लेकिन यहां सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। ऐसे में बरसात आदि के समय करोड़ों का नुकसान हुआ है। अब लोग यहां समस्याओं को लेकर नगर परिषद से मरम्मत आदि की मांग कर रहे हैं, ऐसे में करोड़ों का बजट चाहिए। नगर परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रस्ताव पास किया गया कि जरजा क्षेत्र के अलावा शहर में कहीं भी यदि प्लाटिंग हो रही है और रास्ता, स्ट्रीट लाइट्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो रजिस्ट्री नहीं होगी। इसके अतिरिक्त नगर परिषद के किरायेदारों की तरफ से लंबित किराये पर बयाज माफ करने का मामला भी सदन में रखा गया। इस पर सदस्यों ने ऐतराज उठाया और निर्णय लिया गया कि किराये पर ब्याज माफ नहीं होगा। नगर परिषद का लाखों रुपये का किराया व बयाज किरायेदारों के पास लंबित है। सदन में शहर के 13 वार्डों में मरम्मत आदि के कार्यों के लिए 10 लाख रुपये का बजट भी जारी किया गया। दिल्ली गेट से कोर्ट को जाने वाली सड़क की मरम्मत का भी निर्णय सदन में लिया गया। सभी वार्डों में बैंच रखे जाने का निर्णय भी लिया गया। प्रत्येक वार्ड में 5 के करीब बैंच रखे जाएंगे। सदन में रानीतान मंदिर की मरम्मत करवाने व पैट्रोल पंप के समीप पार्क बनाने का निर्णय भी लिया गया। यहां पार्क बनाने के साथ साथ संत शिरोमणी रविदास महाराज की मुर्ति भी स्थापित की जाएगी। बैठक में पहले टैंडर जो अबार्ड नहीं हो पाए उन्हें पुन: 27 को ओपन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व पार्षद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:26 IST
Sirmour: जरजा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने पर बिल्डर्स के प्लॉटस की नहीं होगी रजिस्ट्री #SubahSamachar
