Sirmour: नाहन के ओजस कश्यप ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
नाहन के विक्रमकैंसल चिड़ावाली निवासी ओजस कश्यप ने नोर्थ इंडिया स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया है। ओजस ने अपनी 55 किलोग्राम भार वर्ग श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि नोर्थ इंडिया शेरू क्लासिक एनपीसी रीजनल-2025 प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई थी। इसमें नाहन के ओजस कश्यप ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। ओजस कश्यप ने बताया कि बैरागी फिटनेस क्लब में जिम करके खुद को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। दिव्यांश बैरागी ने उनको इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाई। जिसके बाद वह इस प्रतियोगिता में अपनी श्रेणी में स्वर्ण जीतने में कामयाब रहे। नाहन पहुंचने पर उनके दोस्तों और कोच न उनका जोरदार स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:31 IST
Sirmour: नाहन के ओजस कश्यप ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण #SubahSamachar
