एचबीटीयू में छात्रों ने भरी नवाचार की उड़ान, आरसी प्लेन बनाकर जीता आसमान
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के शताब्दी भवन में आसमान में नवाचार की उड़ान देखने को मिली। मौका था मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एरो क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय आरसी प्लेन बिल्डिंग वर्कशॉप का। जिसमें 270 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर एरो मॉडलिंग की रोमांचक दुनिया में कदम रखा। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने खुद अपने हाथों से रेडियो कंट्रोल (आरसी) मॉडल विमान डिजाइन, असेंबल कर उड़ान परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयरोडायनमिक्स, लिफ्ट, ड्रैग, थ्रस्ट और स्थिरता नियंत्रण जैसे सिद्धांतों की बारीकियों को समझा। छात्रों ने बीएलडीसी मोटर, ईएससी, सर्वो मोटर और रिमोट ट्रांसमीटर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली पर भी गहराई से अध्ययन किया। दो दिनों तक चली यह कार्यशाला न केवल तकनीकी शिक्षा का जीवंत उदाहरण बनी, बल्कि इसने छात्रों में एविएशन, एयरोडायनमिक्स और अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स के प्रति नवाचार की भावना भी जगाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:35 IST
एचबीटीयू में छात्रों ने भरी नवाचार की उड़ान, आरसी प्लेन बनाकर जीता आसमान #SubahSamachar
