Sirmour: डिग्री कॉलेज ददाहू के विद्यार्थियों ने नशा न करने की ली शपथ

राजकीय महाविद्यालय ददाहू में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया गया। प्रो. रमेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और नशे के विरुद्ध जंग लडऩे सहित इसके दुष्प्रभावों के प्रति प्रचार-प्रसार करना है। इस दौरान महाविद्यालय के 124 विद्यार्थियों शपथ ग्रहण की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पवन कुमार, प्रो. नीलम कुमारी, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो सुरम्या गोसाई, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. बबीता महत्ता व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: डिग्री कॉलेज ददाहू के विद्यार्थियों ने नशा न करने की ली शपथ #SubahSamachar