Sirmour: मां बिजेश्वरी माता की छाई पालकी, शोभा यात्रा में जुटी भीड़

सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जरवा पंचायत के निचला जरवा में मां बिजेश्वरी माता की छाई पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। मां बिजेश्वरी माता की छाई पालकी जागरण के लिए यह शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें स्थानीय पंचाायत समेत आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कांग्रेस के युवा नेता ओपी ठाकुर ने बताया कि गिरिपार के क्षेत्रों में आज भी आस्था, अटूट विश्वास और दैवीय परंपराएं कायम हैं। ये सभी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं के अंग हैं। इनको आज भी पूरे उत्साह के साथ निर्वाहन किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: मां बिजेश्वरी माता की छाई पालकी, शोभा यात्रा में जुटी भीड़ #SubahSamachar