तीन ट्रांसपोर्ट गाड़ियां कब्जे में, दस्तावेजों की जांच जारी; VIDEO
जमानिया क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चक्काबांध मार्ग पर सिंचाई विभाग डाक बंगले के पास शुक्रवार की सुबह सेल टैक्स विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को रोककर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की गई। राज्यकर अधिकारी सुबास चंद्रा ने बताया कि विभागीय टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ट्रांसपोर्ट वाहनों से बिना टैक्स अदा किए माल की ढुलाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर विभाग ने अचानक जांच अभियान शुरू किया। टीम ने गुजरने वाले कई वाहनों को रोका और उनके कागजातों की जांच की। जांच के दौरान तीन गाड़ियों के कागजात संदिग्ध पाए गए, जिसके बाद उन्हें कब्जे में लेकर गाजीपुर राज्यकर कार्यालय भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों में लदे माल का सत्यापन किया जा रहा है। यदि टैक्स चोरी या किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनियों और वाहन स्वामियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक और संचालक जांच से बचने के लिए रास्ता बदलते हुए देखे गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। स्थानीय व्यापारियों ने विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो अवैध व्यापार और टैक्स चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:11 IST
तीन ट्रांसपोर्ट गाड़ियां कब्जे में, दस्तावेजों की जांच जारी; VIDEO #SubahSamachar
