सोलन: बाईपास-शामती सड़क पर हादसा, सेब से लदी पिकअप पलटी

बाईपास-शामती सड़क पर एक बार फिर से हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार करीब सुबह 10:00 बजे रोहड़ू से परवाणू जा रही सेब से लदी पिकअप अचानक अंजी के समीप मोड़ पर पलट गई। इससे सेब खराब हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रैफिक को संचालित किया। हालांकि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बाईपास शामती सड़क पर कई बार हादसे पेश आ चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलन: बाईपास-शामती सड़क पर हादसा, सेब से लदी पिकअप पलटी #SubahSamachar