VIDEO : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी डबल इंजन की नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर महाआयोजन का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन पहली बार नहीं हो रहा है। नेताजी ने कराए, हमने कराए, लेकिन राजनीतिकरण नहीं किया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार की शाम लगभग पांच बजे सड़क मार्ग से कानपुर से इटावा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थान पर सपाइयों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने कुंभ मेले में 100 करोड़ लोगों का इंतजाम करने का दावा किया है। अब तक 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। इस पर दिल्ली और प्रदेश का रुपया खर्च किया गया। इसके बावजूद श्रद्धालु तकलीफ और परेशानी उठा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:37 IST
अखिलेश यादव बोले- बीजेपी डबल इंजन की नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार #SubahSamachar