Srinagar: भरी ठंड में ऐसे अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे गढ़वाल के युवा
अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे गढ़वाल के युवाओं को अब अपने ही क्षेत्र में सेना जैसी अनुशासित और सशक्त प्रशिक्षण सुविधा मिल रही है। मढ़ी कॉलोनी, चौरास में जनरल विपिन रावत यूथ फाउंडेशन द्वारा अग्निवीर प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में युवाओं को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सेना भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है। चौरास कैंप प्रभारी धाम सिंह ने बताया कि कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में इस पहल की शुरुआत अप्रैल 2015 में गढ़वाल विवि के चौरास परिसर से की गई थी। तब से अब तक हजारों निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को यहां प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्ष 2022 से पहले यहां लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती थी, जबकि अब अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मेडिकल के बाद कैंप में शामि…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:53 IST
Srinagar: भरी ठंड में ऐसे अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे गढ़वाल के युवा #SubahSamachar
