छात्रों ने बाइक चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, VIDEO
यातायात माह के तहत सोमवार को मधुबन मोड़ पर पुलिस विभाग और एक निजी स्कूल के छात्रों की ओर से संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में छात्रों ने बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया।साथ मुस्कुराते हुए कहा अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है, हेलमेट जरूर पहनें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन सबसे जरूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं बल्कि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अगर हर नागरिक सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाए तो अधिकतर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं और मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।वहीं इस दौरान छात्रों की मुस्कान और उनके द्वारा दिए गए संदेश ने राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। कई लोगों ने मौके पर ही हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। इस दौरान उपनिरीक्षक आकाश श्रीवास्तव, विजय शंकर तथा महिला उपनिरीक्षक ऋचा सोनी भी मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:08 IST
छात्रों ने बाइक चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, VIDEO #SubahSamachar
