डूमोली डबल मर्डर केस में फरार इनामी वारंटी नाबालिग को नारनौल कोर्ट के बाहर से किया निरुद्ध
नारनौल से सटे राजस्थान के गांव डूमोली में डबल मर्डर प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी वारंटी नाबालिग को नारनौल कोर्ट के बाहर से पुलिस ने निरुद्ध किया है। आरोपी महेंद्रगढ़ जिला के निजामपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, आरोपी के खिलाफ नांगल चौधरी, नारनौल, सिंघाना सहित अन्य थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित दर्जनों प्रकरण दर्ज है। सिंघाना थाना प्रभारी सुगन सिंह को सूचना मिली कि आरोपी नारनौल कोर्ट के बाहर खड़ा है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को निरुद्ध कर लिया। बता दें कि 2017 में नारनौल के सीमावर्ती राजस्थान के गांव डूमोली खुर्द निवासी मुकेश उर्फ मुख्खा गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उसके साथी जयपाल की भी मौत हो गई थी। इसमें आरोपी पर शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद उसे निरुद्ध किया गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह कोर्ट पेशी से फरार चल रहा था। टीम में थानाधिकारी सुगन सिंह बिजारणियां, एचसी राजेश कुमार, विकास कुमार और अजय भालोठिया शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:38 IST
डूमोली डबल मर्डर केस में फरार इनामी वारंटी नाबालिग को नारनौल कोर्ट के बाहर से किया निरुद्ध #SubahSamachar
