तीन साल पहले 80 लाख रुपये की लागत से बनी नाली, पानी बह रहा खेत और सड़क पर
भागलपुर कस्बे में जिला पंचायत की ओर से 80 लाख रूपये की लागत से 1300 मी नाली निर्माण तीन साल पहले कराया गया था। लेकिन पानी का बहाव नहीं होने से पानी खेतों और सड़क पर बह रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत के अधिकारियों से कई बार की है। हर बार जांच करवाने का आश्वासन मिला, लेकिन मामला जस का तस ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 12:51 IST
तीन साल पहले 80 लाख रुपये की लागत से बनी नाली, पानी बह रहा खेत और सड़क पर #SubahSamachar
