मेघनाथ,रावण वध के लीला का किया मंचन
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के गागापुर गांव में चल रहे रामलीला मंचन में बृहस्पतिवार की रात कलाकारों ने मेघनाथ वध, रावण बध के लीला का कलाकारों ने मंचन किया।दिखाया कि जब दोबारा लक्ष्मण युद्ध के मैदान में आते हैं तो उनके बाणों का सामना मेघनाद नहीं कर पाता है और वीरगति को प्राप्त होता है। मेघनाद का वध होते ही राम-लक्ष्मण की जय-जयकार होने लगती है। यह खबर जैसे ही लंका में पहुंचती है तो मेघनाद की पत्नी सुलोचना विलाप करने लगती है। बाद में वह सती हो जाती हैं। मेघनाथ की मृत्यु के बाद राम और रावण का भीषण युद्ध होता है जिसमें रावण वीरगति को प्राप्त होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 12:52 IST
मेघनाथ,रावण वध के लीला का किया मंचन #SubahSamachar
