VIDEO : उन्नाव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत

बिहार-बक्सर मार्ग पर रविवार रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो जुड़वा भाई सहित तीन की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो भाई घायल हुए हैं। तीनों मृतक बरातों में तंदूर में रोटी बनाते थे। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। बिहार थानाक्षेत्र के मनिकापुर निवासी अरबाज खान (16) उसका जुड़वा भाई आदिल, भगवंतनगर निवासी सरफराज (22) पुत्र मो. सीनियर के साथ बारातों में भट्टी पर तंदूरी बनाने का काम करते थे। रविवार को तीनों रायबरेली के दिग्पालगंज पठई के वैवाहिक कार्यक्रम में तंदूरी बनाने गए थे। रात करीब दो बजे बाइक से तीनों घर लौट रहे थे। बिहार बक्सर मार्ग पर सरायं मनिहार स्थिति ईंट भट्ठे के पास डंपर की टक्कर से तीनों की मौत हो गई। बाइक आदिल का मौसेरा भाई सरफराज चला रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उन्नाव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत #SubahSamachar