VIDEO : एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी बने विजेता
बरेली में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, एमेच्योर बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश संगठन की ओर इनवर्टिस विश्वविद्यालय में चल रही आठवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बृहस्पतिवार को भी कई मुकाबले खेले गए। अलग-अलग वर्ग में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी विजेता रहे। इसके अलावा तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, एसएससी बी आदि के खिलाड़ियों ने भी मैच जीते। 47 से 50 किलोग्राम में राजस्थान के देवेंद्र सोलंकी, मिजोरम के जोरमुओ, दिल्ली के योगेश, छत्तीसगढ़ के अंशुल पूनिया व बिहार के राहुल कुमार विजेता रहे। 65 से 70 किलाग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया पुलिस के हितेश गुलिया, राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह आशिया, उत्तर प्रदेश के सौरव, गुजरात के मोहम्मद मोइन शेख ने बाजी मारी। 70 से 75 किलोग्राम में उत्तराखंड के सुमित कुमार, उत्तर प्रदेश के श्याम मोहन सिंह, मणिपुर के दोनोई लेटेथिम, आंध्र प्रदेश के सत्यम व टोह और वेल्टर में हरियाणा के ईश पन्नू ने अपने मुक्के के जोर से अगले चरण में प्रवेश किया। 75 से 80 किलो में जम्मू-कश्मीर के चंद्रदेव सिंह, ऑल इंडिया पुलिस से लक्ष्य छाहर, गुजरात से सेजाद लीलगर, हरियाणा के शक्ति सिंह विजेता रहे। 80 से 85 में महाराष्ट्र हर्ष संवाल, सिक्किम के सिद्धांत क्षेत्रीय, आंध्र प्रदेश के सुमित, केरल के प्रणव, दिल्ली के सहित दाराल विजेता रहे। हैवी 85 से 90 किलोग्राम में दिल्ली के हर्ष लाकरा ने जीत दर्ज की। ए सुपर हैवी 90 किलोग्राम में उड़ीसा के समीर पत्रा, आंध्र प्रदेश के कृष्ण ने भी अगले राउंड में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:25 IST
एलीट पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली के तीन तो यूपी के दो खिलाड़ी बने विजेता #SubahSamachar