फगवाड़ा - होशियारपुर मुख्य राजमार्ग पर फ्लाईओवर के ऊपर ट्रैफिक जाम से वाहन चालक परेशान

फगवाड़ा - होशियारपुर मुख्य राजमार्ग पर सोमवार रात को भारी ट्रैफिक जाम लग जाने से लोगों को काफी समय परेशान होना पड़ा। लगभग पौन घंटे की मेहनत के बाद आम लोगों ने ही ट्रैफिक जाम खुलवाया और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। यहां दिलचस्प बात यह दिखाई दी कि इसके आसपास दिनभर ट्रैफिक पुलिस लोगों के चालान काटने में व्यस्त दिखाई देती है लेकिन जब रात को ट्रैफिक जाम हुआ तो उसे खुलवाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी या अधिकारी मौके पर दिखाई नहीं दिया और लोगों ने खुद ही ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए मोर्चा संभाला। गौरतलब है कि पिछले लगभग डेढ साल से लुधियाना की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए होशियारपुर की तरफ जाने वाला रास्ता फ्लाईओवर होने के बाद भी फ्लाईओवर पर बंद कर रखा है। बावजूद इसके फगवाड़ा-होशियारपुर हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग पूरी तरह से नाकाम रहा है और अक्सर ही इस फ्लाईओवर पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 05:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा - होशियारपुर मुख्य राजमार्ग पर फ्लाईओवर के ऊपर ट्रैफिक जाम से वाहन चालक परेशान #SubahSamachar