VIDEO : महोबा में फुल रही ट्रेनें, पैर रखने की भी नहीं मिली जगह
जनपद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ जुटी। शनिवार की रात आई मेला स्पेशल ट्रेन की अधिकांश बोगियों के गेट बंद होने से यात्री सवार नहीं हो सके। तब यात्रियों ने जमकर शोर मचाया। ट्रेन में जगह न मिलने पर अधिकांश यात्री रोडवेज आ गए और बसों से निकले। रविवार को महोबा स्टेशन से गुजरी मेला स्पेशल ट्रेनें फुल रहीं। तमाम यात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। इससे यात्री घंटों स्टेशन पर अगली ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे की ओर से चार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन वह भी कम पड़ रही है। रात में मेला स्पेशल ट्रेन के अधिकांश बोगियों के गेट न खुलने पर यात्री भड़क गए। तब जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को समझाकर शांत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:54 IST
महोबा में फुल रही ट्रेनें, पैर रखने की भी नहीं मिली जगह #SubahSamachar