पेड़ की डालियां सड़क पर झूल रहीं, हादसे का खतरा- जिम्मेदार बेफिक्र
भटनी-भिंगारी बाजार मार्ग पर झाड़ियों और पेड़ों की डालियाँ सड़क पर आधी तक फैल चुकी हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है। संकरी हुई सड़क पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार वाहन चालक झाड़ियों की वजह से सामने से आने वाले वाहन को नहीं देख पाते, जिससे टक्कर की स्थिति बन जाती है। रात के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि अंधेरे में सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं देती।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 12:52 IST
पेड़ की डालियां सड़क पर झूल रहीं, हादसे का खतरा- जिम्मेदार बेफिक्र #SubahSamachar
