फगवाड़ा में डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शहरी प्रधान बंटी गिल के नेतृत्व में गुरु हरगोबिंद नगर स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पर विशेष रूप से पहुंचे भावाधस के राष्ट्रीय प्रचार सचिव सुरिंदर आदिवासी, पंजाब के प्रचार सचिव लक्की सरवटा, अमरजीत सल्होत्रा और मिक्की सेठी ने फूल मालाएं भेंट करने के बाद कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जैसी अद्वितीय शख्सियतें सदियों में जन्म लेती हैं और अपने विचारों से अमर हो जाती हैं। लक्की सरवटा ने कहा कि डा. अंबेडकर ने भारत के संविधान के की रचना करते हुए जाति-विभाजित समाज के लोगों को समानता का अधिकार दिया। उन्हीं की वजह से दलितों और महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज बाबा साहेब की विचारधारा के ज्यादा से ज्यादा प्रचार का लक्ष्य लेकर चल रहा है। भावाधस की प्राथमिकता संपूर्ण वाल्मीकिन समाज और दलित समाज को बाबा साहब की विचारधारा से जोड़ना है। उन्होंने युवाओं से अपील कर कहा कि वे बाबा साहेब के विचार पढ़ो, जुड़ो और संघर्ष करो से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए प्रयास करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि #SubahSamachar