VIDEO : ललितपुर में भैंस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरे सिलेंडर

ललितपुर में रविवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर को लाद के बानपुर की ओर एक ट्रक जा रहा था। अभी तर्क ग्राम खोखरा के प्राथमिक विद्यालय के पास ही पहुंचा था। तभी सड़क पर अचानक एक भैंस आ गई जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक किनारे खड़े पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरे सिलेंडर जमीन पर बिखर गए। आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगो ने बिखरे पड़े सिलेंडरों को एकत्रित किया। गनीमत यह रही कि किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ललितपुर में भैंस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरे सिलेंडर #SubahSamachar