हाईवे पर भिड़ीं दो कारें, लगा जाम, पुलिस ने दोनों कारों को हटवाकर खुलवाया

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो कारें आपस में भिड़ जाने के कारण जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। बुधवार रात करीब 11.30 बजे नगर से करीब तीन किमी दूर मुरादाबाद की दिशा में हुआ। दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद की दिशा में एक कार जा रही थी। होटल एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निकट पहुंचने पर कार के चालक ने अचानक रफ्तार कम की। उसके पीछे आ रही कार का चालक नियंत्रण नहीं कर पाया। उसकी कार आगे चल रही कार से जा टकराई। इससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गईं। कारों में सवार लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। हादसे और जाम की सूचना पाकर इंस्पेक्टर क्राइम अमरपाल सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निजी एंबुलेंस बुला ली। घायल कार सवारों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसे का शिकार दोनों कारों को हाईवे से हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि कार सवार मामूली रूप से घायल हुए थे। दोनों में किसी ने तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हाईवे पर भिड़ीं दो कारें, लगा जाम, पुलिस ने दोनों कारों को हटवाकर खुलवाया #SubahSamachar