उन्नाव: नहर किनारे झाड़ी में मिला नवजात, वार्मर ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर
हसनगंज कोतवाली के लालपुर गांव के बाहर नहर किनारे झाड़ियों में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। कपड़े में लिपटी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव की ही महिला संतोशी वहां पहुंची और शिशु को उठाकर अपने सीने से लगा लिया। संतोषी ने 102 एंबुलेंस पर फोन कर बच्ची को सीएचसी पहुंचाया। जहां अधीक्षक डॉ. नितिन श्रीवास्तव ने नवजात को वार्मर में रखकर ऑक्सीजन ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची को समय रहते उपचार मिलने से उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है।सूचना पर महिला पुलिसकर्मी लक्ष्मी भदौरिया और एसआई रामपाल मौके पर पहुंच कर जांच की। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि नवजात झाड़ियों में महिला को मिली थी। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि नवजात को वहां किसने और क्यों छोड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:10 IST
उन्नाव: नहर किनारे झाड़ी में मिला नवजात, वार्मर ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर #SubahSamachar
