VIDEO : बिजनाैर में यूपी बोर्ड परीक्षा, हिंदी का पेपर देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल वर्ष 2025 परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पहले दिन परीक्षा को लेकर बच्चों की चिंता उसे समय दूर हो गई जब हाई स्कूल हिंदी का पेपर उन्होंने पढ़ा। केपीएस कन्या इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र उनकी तैयारी के अनुरूप ही आया। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ने बताया कि परीक्षा जिले में सभी केदों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। हाई स्कूल हिंदी विषय के प्रथम पाली प्रश्न पत्र में पंजीकृत- 44202 परीक्षार्थियों में से 41824 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 2378 अनुपस्थित अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इंटर इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान में पंजीकृत- 172 में से157 उपस्थित और 15 अनुपस्थित रहे।परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी विभागीय सचल दल एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक में परीक्षा केदो का निरीक्षण किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिजनाैर में यूपी बोर्ड परीक्षा, हिंदी का पेपर देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे #SubahSamachar