VIDEO: श्रीमद्भागवत कथा में वामन लीला का किया वर्णन
कासगंज। श्रीमती गंगादेवी माहेश्वरी भवन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक पुरुषोत्तम महाराज ने मंगलवार को चौथे दिन वामन अवतार का वर्णन किया। कथा के माध्यम से परोपकार का संदेश दिया गया। कथा वाचक ने कहा कि जीवन में अंहकार त्यागकर परोपकार करो। हमें वायु, नदी, वृक्ष आदि से इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने भगवान विष्णु के वामन अवतार लेने की कथा का वर्णन किया। आयोजन में भगवान कृष्ण के जन्म की झांकी सजाई गई और नंदोत्सव मनाया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, शिव कुमार, शोभा, सरोज, दिनेश भूतड़ा, ऊषा, नरेश भूतड़ा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 13:01 IST
VIDEO: श्रीमद्भागवत कथा में वामन लीला का किया वर्णन #SubahSamachar
