वंदेभारत चलने से आसान होगी लोगों की यात्रा: रुचिवीरा
लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलाई की वंदे भारत एक्सप्रेस का मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। इस ट्रेन में यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्धघाटन किया था। माैके पर मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी सतपाल सिंह सैनी, डीआरएम संग्रह मौर्य और सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को मुरादाबाद से सहारनपुर के लिए रवाना किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:56 IST
वंदेभारत चलने से आसान होगी लोगों की यात्रा: रुचिवीरा #SubahSamachar
