VIDEO: डॉट न फटकार समझाने पर चल पड़े एक साथ...परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन
महिला थाना सभागार में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। आपसी मनमुटाव से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी को एक साथ बैठाकर परामर्शदाताओं ने चर्चा की। गलतफहमियां दूर हुई, छोटी-छोटी बातों को भूलकर एक साथ रहने की सलाह मिली। शिकवा और शिकायत दूर हुई तो फिर एक साथ रहने को राजी हुए। आइए देखते हैं वीडियो स्टोरी में कैसे हुई सुनवाई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:34 IST
VIDEO: डॉट न फटकार समझाने पर चल पड़े एक साथपरिवार परामर्श केंद्र का आयोजन #SubahSamachar
