VIDEO: देवाल में वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान से लाटू देवता मंदिर के कपाट हुए बंद
देवाल में वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान से लाटू देवता मंदिर के कपाट बंद । इस मौके पर मंदिर में भारी संख्या में पहुंचे हैं श्रद्धालु। यहां मंदिर में आंख में पट्टी बांधकर प्रवेश करते हैं पुजारी। बंद आंखों से पूजा अर्चना के बाद होते हैं कपाट बंद। मंदिर के अंदर खुली आंखों से आज तक नहीं किया किसी ने प्रवेश। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए बृहस्पतिवार को हुआ कपाट बंदी का आयोजन। श्रद्धालुओं ने की भगवान लाटू देवता की पूजा अर्चना। वाण के ग्रामीणों और महिलाओं ने गाए नंदा, लाटू के जागर और झुमेलो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
VIDEO: देवाल में वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान से लाटू देवता मंदिर के कपाट हुए बंद #SubahSamachar
