VIDEO: काकोरी पारा क्षेत्र में घंटों जाम, एक्सप्रेसवे सर्विस लेन पर उल्टी दिशा में वाहनों का आवागमन
काकोरी और पारा पुलिस की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता रोजाना भुगत रही है। थाना पारा अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के ज़ीरो प्वाइंट पर सोमवार को भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने से लोगों को घंटों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से वाहन चालक रोजाना उल्टी दिशा में आते हैं, जिसके कारण पारा और काकोरी क्षेत्र में लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का कहना है कि काकोरी सर्किल क्षेत्र की ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस लापरवाही का सीधा असर पारा सीमा तक देखा जा रहा है, जहां घंटों तक वाहन रेंगते रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:09 IST
VIDEO: काकोरी पारा क्षेत्र में घंटों जाम, एक्सप्रेसवे सर्विस लेन पर उल्टी दिशा में वाहनों का आवागमन #SubahSamachar
