Video: किराना दुकान में चोरी, नगदी समेत एक लाख रुपये से अधिक का सामान पार
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में घुसकर नगदी और सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गारे निवासी दुलामणी चौधरी अपने गांव में अंश वस्त्रालय एवं किराना स्टोर का संचालन करते हैं। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर सोने चले गए थे। अगली सुबह जब वे उठे तो देखा कि दुकान का दरवाज़ा खुला हुआ है। पास जाकर देखा तो ताला टूटा पड़ा था और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। दुलामणी चौधरी ने जब गल्ला चेक किया, तो पाया कि उसमें रखे 70 हजार रुपये नगद और कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज़ व चप्पल समेत करीब 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान चोरी हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 3:45 बजे दो अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने फुटेज सहित पूरी घटना की शिकायत तमनार थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:17 IST
Video: किराना दुकान में चोरी, नगदी समेत एक लाख रुपये से अधिक का सामान पार #SubahSamachar
