दिल्ली धमाके के एक महीने बाद क्या है घटनास्थल की हालत... देखें वीडियो
लाल किले पर हुए बम धमाके को एक महीना बीतने के बाद दिल्ली फिर से पटरी पर लौटती दिखी। धमाके से बने गड्ढे की मरम्मत कर दी गई है, मगर दहशत के निशान अब भी सड़कों और लोगों के जेहन में झलक जाते हैं। घटना स्थल के आसपास एक बार फिर वही ट्रैफिक का शोर, बाजारों में खरीदारी करती भीड़ और लाल किले के सामने तस्वीरें खिंचवाते पर्यटक नज़र आए। दूसरी ओर सुरक्षा मोर्चे पर दिल्ली पुलिस की लगातार गश्त, अर्धसैनिक बल के जवानों और एनएसजी कमांडो सहित सभी एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता साफ महसूस की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:37 IST
दिल्ली धमाके के एक महीने बाद क्या है घटनास्थल की हालत देखें वीडियो #SubahSamachar
