VIDEO: पंत स्टेडियम में टहलने-दौड़ने वालों से लिया जा रहा शुल्क, एसएफआई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया

सुल्तानपुर। स्टूडेण्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफआई) की सुल्तानपुर जिला कमेटी ने शहर के पंत स्टेडियम में टहलने और दौड़ने वालों से शुल्क वसूली के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने मांग की है कि शारीरिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों और स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले लोगों से कोई शुल्क न लिया जाए। एसएफआई ने बताया कि पंत स्टेडियम अपने निर्माण के समय से लेकर वर्ष 2024 तक टहलने, दौड़ने और दौड़ की तैयारी करने वालों से कोई शुल्क नहीं लेता था। हालांकि, अब स्टेडियम में प्रवेश करते ही पंजीकरण शुल्क और मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। इस नई व्यवस्था से गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं, जो पुलिस भर्ती और आर्मी भर्ती जैसी शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, अपनी तैयारी से वंचित हो रहे हैं। संगठन के अनुसार, यह शुल्क उन छात्रों के लिए बड़ी बाधा बन गया है जिनके पास सीमित संसाधन हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पंत स्टेडियम के अलावा शहर में पुलिस लाइन का मैदान था, जिसे आम लोगों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया है। ऐसे में शारीरिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के पास अभ्यास के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। एसएफआई ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि पंत स्टेडियम में शारीरिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों और स्वास्थ्य लाभ हेतु टहलने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में एसएफआई सुलतानपुर के जिला सचिव दुर्गेश यादव शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: पंत स्टेडियम में टहलने-दौड़ने वालों से लिया जा रहा शुल्क, एसएफआई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया #SubahSamachar