VIDEO: समितियां खाली, चौथे दिन पहुंची खाद तो इफको केंद्र पर लगी भीड़

अमेठी जिले में इफको की रैक आने के बाद भी किसान डीएपी के लिए भटक रहे हैं। कई समितियों व इफको केंद्रों पर डीएपी नहीं है। विभाग का दावा पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।जहां डीएपी पहुंच रही है वहां महिलाएं अपने नवजात को गोद में लेकर कतार लगाई पड़ रही है। इस समय गेहूं संग आलू, दलहन और तिलहन आदि फसलों की बोआई तेज है। डीएपी की मांग बढ़ी तो समितियों व केंद्रों पर खाद ही नहीं है। हालात ये हैं कि समितियों व इफको केंद्रों पर खाद नहीं होने से किसानों की बोआई प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित माधोपुर समिति पर डीएपी नहीं होने से सन्नाटा पसरा रहा। गौरीगंज स्थित इफको केंद्र पर चौथे दिन से डीएपी पहुंची। तो वहां पर किसानों की कतार लग गई। वहीं गौरीगंज स्थित माधोपुर, चंदौकी सहित 25 समितियों पर डीएपी नहीं थी। यहां पर मिली संगीता अपने नवजात को गोद में लेकर कतार में दिखी। बताया कि डीएपी के लिए सुबह सो लाइन में लगी है, अभी तक नंबर नहीं आया। कृषि विभाग की ओर से पर्याप्त खाद की व्यवस्था नहीं है। समितियों व इफको केंद्रों पर डीएपी नहीं है। डीएपी के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। सावित्री पाल ने बताया कि दो साल के बच्चे को घर पर छोड़ कर आई है। सुबह से लाइन में लगी है, अभी तक नंबर नहीं आया। इसीतार किसान राधव राम, कृपाशंकर, राजाराम, शिवकुमारी आदि ने बताया कि पहले बड़े केंद्रों पर सीजन में पर्याप्त खाद रहती थी। यहां पर खाद मिलने की जानकारी हुई थी। आज यहां पर चार दिनों बाद डीएपी आई है। कई जगह चक्कर काटने के बाद डीएपी मिल पाई। कहा कि खेतों की नमी चली जा रही है, किसी तरह बोआई करनी पड़ेगी। इससे गेहूं, आलू, मटर आदि की फसलों की बोआई प्रभावित हो रही है। भेजी जा रही खाद जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डीएपी व एनपीके पर्याप्त है। मांग के अनुसार समितियों पर खाद भेजी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: समितियां खाली, चौथे दिन पहुंची खाद तो इफको केंद्र पर लगी भीड़ #SubahSamachar