VIDEO: सुप्रसिद्ध बाबा गोविंद साहब में श्रद्धालुओं का लगा तांता, देखें, मेले के दृश्य

जलालपुर (अंबेडकरनगर)। रविवार को सुप्रसिद्ध बाबा गोविंद साहब में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर पूजा-अर्चना की और बाबा गोविंद साहब से सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर और सरोवर क्षेत्र पूरे दिन भक्तों से भरा रहा। पूजा-पाठ के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। मेले में लगे दुकानों पर चहल-पहल देखने को मिली। बच्चों के लिए लगाए गए अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक झूले मेले का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, जिन पर बच्चों की खूब भीड़ उमड़ती नजर आई। पूरे दिन धार्मिक आस्था और उत्साह का माहौल बना रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सुप्रसिद्ध बाबा गोविंद साहब में श्रद्धालुओं का लगा तांता, देखें, मेले के दृश्य #SubahSamachar