VIDEO: शहरवासियों की बढ़ी मुसीबत, सीवर लाइन बिछाने का काम ठप
रायबरेली शहरवासियों को सीवर की समस्या से राहत दिलाने के लिए शुरू हुई अमृत योजना लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। योजना के तहत करीब चार माह से सीवर लाइन बिछाने का काम ठप है। सड़कों का मरम्मत कार्य न होने के कारण धूल उड़ रही है। इससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलनिगम के अफसर और कार्य करा रही संस्था इसको लेकर तेजी नहीं दिखा रही है। शहर में रहने वाली ढाई लाख से ज्यादा आबादी को सीवर की समस्या से राहत दिलाने के लिए अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। मौजूदा समय में फेज-तीन का कार्य चल है। जलनिगम विभाग की देखरेख में केके स्पन इंडिया लिमिटेड कंपनी शहर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। चार माह से संस्था काम नहीं करा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फेज-तीन में कुल 143 किमी सीवर लाइन बिछाई जानी है। अभी तक 120 किमी. सीवर लाइन बिछ पाई है। साथ ही इतनी सीवर लाइन बिछाने में डेढ़ का समय बीत चुका है। आईटीआई, गल्ला मंडी, तुलसी नगर, शक्ति नगर समेत 28 सडक़ों का मरम्मत कार्य भी नहीं हो पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:08 IST
VIDEO: शहरवासियों की बढ़ी मुसीबत, सीवर लाइन बिछाने का काम ठप #SubahSamachar
