VIDEO : सोनभद्र के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बिजली, पानी सड़क समस्या को लेकर विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन
सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की समस्या को लेकर सोमवार को सदर ब्लॉक के गड़ौरा गांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बघुआरी के गड़ौरा गांव में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। यहां के लोग मूलभुत सुविधाओं से कोसो दूर हैं। गर्भवती महिलाओं को इतनी दिक्कत होती है इतनी दिक्कत होती है कि प्रसव पीड़ा में हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो जाती है और ये सत्य घटना है। गांव में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा का लाभ गांव की जनता को नहीं मिल पाता है। आजादी के 75 साल बाद भी गांव में मूलभुत समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। जबकि यहां से जिला मुख्यालय मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों की तरफ से तमाम शिकायत किए जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है। इससे लोगों को काफी सुविधा झेलनी पड़ रही है। सरकारी अन्य योजनाओं से भी यहां के लोग वंचित हैं। सभी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का निदान किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में विश्वनाथ, महेंद्र, जीतृ प्रसाद, महावीर, अमरनाथ, सुरेश, राजू, विष्णु आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 14:55 IST
सोनभद्र के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बिजली, पानी सड़क समस्या को लेकर विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन #SubahSamachar