मध्य गंगा नहर से जल्द खेतों में पहुंच सकता है सिंचाई के लिए पानी
मध्य गंगा नहर से सिंचाई के लिए खेतों में जल्द पानी पहुंच सकता है। नहर में पानी रोकने के लिए 50 लाख रुपये खर्च किया जा रहा निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर है। आस पास के किसानों में पानी को लेकर उत्साह है। मध्य गंगा नहर बनाए जाने का काम जिले में करीब 20 साल से चल रहा है। इस नहर की विभिन्न शाखाओं से खेतों में पानी भेजा जाएगा। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। नहर की एक छोटी शाखा हाईवे किनारे बसे सलारपुर गांव के निकट से गुजर रही है। इसके अलावा अन्य शाखा चौबारा, नवादा के रकबे से कटाई, लिसड़ी बुजुर्ग और सिहाली जागीर की तरफ निकल जाती है। इन शाखाओं में जल्द पानी छोड़े जाने की तैयारी है। पानी चल जाने पर रोककर अन्य नहरों में प्रवाहित किया जाएगा। नहर में पानी रोकने के लिए सलारपुर गांव के निकट नहर पर काम किया जा रहा है। जिस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उसका काम अंतिम चरण में है। नहर में पानी रोकने के लिए काम करा रहे ठेकेदार अकरम अली ने बताया कि जल्द ही इसमें पानी बहने लगेगा। सलारपुर गांव निवासी किसान गुरुवचन सिंह का कहना है कि नहर में पानी चल जाने से आस पास के गांवों के किसानों को खासा फायदा होगा। इससे जल स्तर भी बढ़ेगा। जो बोरिंग कम पानी दे रहे हैं, उनका पानी बढ़ जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:11 IST
मध्य गंगा नहर से जल्द खेतों में पहुंच सकता है सिंचाई के लिए पानी #SubahSamachar
