VIDEO: तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, गिरफ्तारी के साथ 47 किलो गांजा बरामद
पश्चिम जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से कई महिला कैरियर के जरिए मादक द्रव्य की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो महिला कैरियर, एक बिचौलिया और एक महिला खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 47 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस पश्चिम बंगाल में मौजूद सप्लायर की तलाश में दबिश दे रही है। जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि जिले के नारकोटिक्स सेल को नौ नवंबर को जानकारी मिली कि जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास गांजे की बड़ी खेप आने वाली है। पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर दी। इसी बीच दो महिला और एक पुरुष वहां ट्रॉली बैग लेकर पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग से 47 किलो गांजा मिला। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल निवासी नूरजहां, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल निवासी सुल्ताना और सुभाष नगर दिल्ली निवासी टोनी सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि मुख्य सप्लायर पश्चिम बंगाल में मौजूद है। जो सुल्ताना और नूरजहां को कैरियर की तरह इस्तेमाल कर ट्रेन के जरिए गांजा के खेप को दिल्ली तक पहुंचाता है। दोनों ट्राली बैग में गांजा छिपाकर लाती थीं। पूछताछ में पता चला कि दोनों कई बार पहले भी इसी तरह खेप पहुंचा चुकी है। वह खेप को दिल्ली लाने के बाद बिचौलिया टोनी सिंह के जरिए ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 निवासी संतोष उर्फ भाभी के हवाले कर देती थी। संतोष दिल्ली में मुख्य रिसीवर और लोकल सप्लायर थी। बंगाल से आने वाली खेप को वह दिल्ली-एनसीआर में छोटे-छोटे डीलरों तक पहुंचाती थीं। पुलिस ने इनके निशानदेही पर तीन दिन बाद संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर में गैंग के लिए काम करने वाले आरोपियों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस मुख्य सप्लायर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:31 IST
VIDEO: तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, गिरफ्तारी के साथ 47 किलो गांजा बरामद #SubahSamachar
