VIDEO : शाहजहांपुर में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंका
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का शुक्रवार को महिला कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। शाहजहांपुर में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि के नेतृत्व में कार्यकर्ता निशात तिराहे पर एकत्रित हुईं। प्रदर्शन करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले टाउनहॉल स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन पर बैठक में अर्चना ने कहा कि पूर्व सांसद का बयान भाजपा के नेताओं की महिलाओं के प्रति गलत सोच और गंदी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे नेताओं को तो जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से इस तरह के नेताओं को चुनाव में सबक सिखाने की अपील भी की ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:25 IST
शाहजहांपुर में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंका #SubahSamachar