महाभैरवाष्टमी पर काशी में शिव सायुज्य भैरव की उपासना, VIDEO

शिव नगरी में पूजे गए काशी के आठों दिशाओं रक्षक बुधवार को महाभैरवाष्टमी के पावन पर्व पर श्रीलाट भैरव काशी यात्रा मण्डल के तत्वावधान में भैरव प्रदक्षिणा यात्रा की गई। भैरव प्राकट्योत्सव के अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर से यात्रा प्रारम्भ की गई। ब्रम्ह दोष के मुक्ति स्थल पौराणिक श्री कपाल मोचन कुंड के जल से भक्तों ने जलमार्जन किया। इसके बाद बाबा के संमुख संकल्प लेकर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित भैरवाष्टकम का पाठ कर यात्रा प्रारम्भ किया। यात्रा में श्रद्धालु नंगे पांव सादगी से पारम्परिक परिधान में मस्तक पर त्रिपुंड लगाए मानसिक जप करते हुए चल रहें थे। जय भैरव बम भैरव के उद्घोष के संग भक्तों ने काशी के चार कोण व चार दिशा अर्थात आठों दिशाओं के रक्षक अष्ट प्रधान भैरव के दर्शन किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महाभैरवाष्टमी पर काशी में शिव सायुज्य भैरव की उपासना, VIDEO #SubahSamachar