भिवानी: देश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ पहलवान बिजेंद्र सिंह ने किए 100 शक्ति प्रदर्शन

नशा-मुक्त भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा चलाया गया 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान भिवानी में संपन्न हो गया। अभियान के अंतिम दिन बिजेंद्र सिंह ने अपना 100वां शक्ति प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों और अतिथियों को रोमांचित कर दिया। उनके करतब न केवल ताकत का परिचय थे बल्कि एक गहरा सामाजिक संदेश भी दे रहे थे। इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 5-5 लीटर पानी से भरी बाल्टी को आंखों से उठाने, महिलाओं को दांतों से झूला झुलाने, चार महिलाओं व पाठपों के करीबन 300 किलो वजन को एक कंधों से उठाने, 65 किलोग्राम वजन के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाने, जैसे हैरतअंगेज शक्ति प्रदर्शन किए। इन सभी शक्ति प्रदर्शनों ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने मंच से ही लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वे चाहते है कि देश की युवा पीढ़ी नशे के चंगुल से बाहर निकलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। नशा-मुक्त राष्ट्र का सपना तभी साकार होगा जब हर परिवार, हर गांव और हर शहर इस अभियान से जुड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: देश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ पहलवान बिजेंद्र सिंह ने किए 100 शक्ति प्रदर्शन #SubahSamachar