भीतरगांव के कुड़नी में 4 नवम्बर को दंगल, एक लाख ईनाम वाली आर-पार कुश्ती
भीतरगांव ब्लाक के कुड़नी में आगामी 4 नवंबर को 69वें बेनी सिंह ज्वाला प्रसाद स्मारक बजरंग दंगल में एक लाख की इनामी राशि वाली आर-पार की कुश्ती भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव और उत्तराखंड केसरी पहलवान शारिक के बीच होगी। यह जानकारी दंगल कमेटी के मुख्य प्रबंधक व विधायक सरोज कुरील के पति सत्य प्रकाश कुरील ने दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
भीतरगांव के कुड़नी में 4 नवम्बर को दंगल, एक लाख ईनाम वाली आर-पार कुश्ती #SubahSamachar
