बिना पूछे बाइक ले जाने पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन दिन बाद तोड़ा दम

बिना पूछे मोटर साइकिल ले जाने गुस्साए दंपती ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान सीएचसी में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र की चौकी सरायप्रयाग के गांव नैनापुर निवासी ललिता देवी ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे गांव के ही एक दंपती ने उसके पति बृजनंदन को बाग के पास रोक लिया। उनकी मोटरसाइकिल बिना पूछे ले जाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्साए दंपती ने लाठी-डंडों से उसके पति बृजनंदन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा। ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। बुधवार की देर रात इलाज के दौरान बृजनंदन ने दम तोड़ दिया। पति की मौत से ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित दंपती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिना पूछे बाइक ले जाने पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन दिन बाद तोड़ा दम #SubahSamachar