Firozabad News: विद्यार्थी मंच ने छठवें स्थापना दिवस किया पाठ्य सामग्री का वितरण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच का छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के कस्तूरबा इंटर कॉलेज दुर्गानगर में एक विचार गोष्ठी, का आयोजन किया। इस अवसर पर पाठ्यक्रम सामग्री व मिष्ठान वितरण किया गया।विद्यार्थी मंच के ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाह ने छात्रों को राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच का परिचय देते हुए बताया कि किस प्रकार से निरंतर 6 वर्षों से बिना किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए छात्र अथवा राष्ट्र हित में कार्य कर रहा है। आगे भी राष्ट्रहित मे अपनी सेवा देता रहेगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने गोष्ठी में कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अनुशासित से रहकर अपना अध्ययन करना चाहिए। अपने गुरुओं का सम्मान व अपने महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करना और उनके मार्गों पर चलते हुए देश का एक आदर्श नागरिक बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। विद्यार्थी मंच के जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन, पूर्व ब्रज प्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा, करण कुशवाहा, विजय कुमार, आकाश शर्मा, सौरभ जैन, अमित कुमार, सनी, विकास, शिवम उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: विद्यार्थी मंच ने छठवें स्थापना दिवस किया पाठ्य सामग्री का वितरण # #FirozabadNews #VidyarthiManch #StudyMaterial #SubahSamachar