Hardoi News: विधायक को अपशब्द कहते वीडियो वायरल
हरदोई। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक विधायक को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कहां है और कौन है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है।वायरल वीडियो में युवक अपशब्द कहने के साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी कर रहा है। बताया जाता है कि युवक जब विधायक को अपशब्द कह रहा तो, किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार को वायरल वीडियो पर लोगों की नजर पड़ी तो, मामला सामने आया।वीडियो कब का है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। संडीला कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी नहीं है। अभी तक किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:38 IST
Hardoi News: विधायक को अपशब्द कहते वीडियो वायरल #Mla #VideoViral #HardoiNews #UpNews #Abusing #SubahSamachar