Mandi News: पुरानी स्टैंप और जाली हस्ताक्षर करके वोकेशनल टीचर ने 23 बार निकासी फार्म भर निकाले ख362200
नेरचौक (मंडी)। उपमंडल बल्ह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में हुए लाखों रुपये के गोलमाल मामले में गठित कमेटी ने जांच पूर्ण कर रिपोर्ट उपनिदेशक कार्यालय को भेज दी है। जांच में पाया गया है कि उस दौरान वोकेशनल शिक्षक ने ही पुरानी स्टैंप और जाली हस्ताक्षर कर 23 बार बैंक से निकासी फार्म के माध्यम से 3,62,200 रुपये निकाले हैं। अब आरोपी पर सस्पेंशन की गाज गिर सकती है। वहीं, पुलिस में आपराधिक मामला भी दर्ज होगा।बता दें कि वर्ष 2021 में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ के स्कूल बजट से करीब चार लाख के गोलमाल की शिकायत पर उपनिदेशक कार्यालय की ओर जांच शुरू की गई। जांच कमेटी की ओर से संबंधित तत्कालीन प्रधानाचार्य जो कि सेवानिवृत्त हो चुके हैं ,सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क और वोकेशनल टीचर से पूछताछ की और उनके बयान लिए। जांच कमेटी ने संबंधित बैंक से भी साक्ष्य जुटाए। इससे ज्ञात हुआ कि स्कूल के बजट का पैसा इन चारों व्यक्तियों में से ही किसी ने निकाला है। कमेटी ने हर पहलू को ध्यान में रखकर पूरी गहनता से छानबीन की तो पाया कि बैंक से निकासी फार्म के माध्यम से लगभग 3 महीने के अंतराल में 23 ट्रांजेक्शन हुई हैं और निकासी फार्म पर स्कूल की पुरानी स्टैंप प्रधानाचार्य के जाली सिग्नेचर और क्लर्क के नाम से राशि निकाली गई है। इस संबंध में जब प्रधानाचार्य और क्लर्क से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने इस प्रकार का पैसा कभी नहीं निकाला। इस दौरान पता चला कि स्कूल में कार्यरत वोकेशनल टीचर, जिसके पास स्कूल की बैंक पासबुक थी ,उसी ने बार-बार जाली सिग्नेचर कर निकासी फार्म के माध्यम से 3,62, 200 राशि निकाली गई है और उसे अपनी आवश्यकता के अनुसार खर्च कर दिया। स्कूल और बैंक प्रबंधन पर उठ रहे सवालिया निशानक्षेत्र में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में लाखों रुपये के गोलमाल से स्कूल और बैंक प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। बेखौफ वोकेशनल टीचर की ओर से लगातार तीन महीने तक 23 बार निकासी फार्म के माध्यम से पैसे की निकासी करना आसान नहीं होता।-वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में लाखों रुपये के गोलमाल को लेकर जांच पूर्ण कर ली गई है। जिसमें पाया गया है कि स्कूल में कार्यरत वोकेशनल टीचर की ओर से लगभग 23 बार बैंक से निकासी फार्म के माध्यम से 3,62,200 निकाले हैं। पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए उपनिदेशक कार्यालय को भेज दिया गया है।- कृष्ण चंद प्रधानाचार्य अधिकारी जांच कमेटी-वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में पैसे के गोलमाल की जांच को गठित जांच कमेटी ने पूर्ण कर कार्यालय भेज दिया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। -अमरनाथ राणा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अतिरिक्त कार्यभार उच्चतर शिक्षा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 23:47 IST
Mandi News: पुरानी स्टैंप और जाली हस्ताक्षर करके वोकेशनल टीचर ने 23 बार निकासी फार्म भर निकाले ख362200 #School #MandiNews #Froud #SubahSamachar