Ukraine: '150 से ज्यादा चीनी सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रहे', राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है और आरोप लगाया है कि 150 से ज्यादा चीनी सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी सेना ने पूर्वी डोनेत्सक क्षेत्र में लड़ रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसके एक दिन बाद ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा कर दिया है कि उनके पास 150 से ज्यादा चीनी नागरिकों की जानकारी है, जो रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रहे हैं। जेलेंस्की ने रूस पर लगाए युद्ध को बढ़ाने के आरोप जेलेंस्की ने कहा कि 'युद्ध में चीनी नागरिकों की संलिप्तता से साफ है कि रूस युद्ध को बढ़ाना चाहता है।' उन्होंने यूक्रेनी युद्धबंदियों के बदले पकड़े गए चीनी नागरिकों को छोड़ने की भी पेशकश की। जेलेंस्की ने कहा कि 'यह रूस की दूसरी गलती है। पहली गलती उत्तर कोरिया के सैनिकों को युद्ध में शामिल करने की थी। वे देशों को इस लड़ाई में खींच रहे हैं और अब मुझे लगता है कि रूस, चीन को भी इस लड़ाई में शामिल करना चाहता है।' ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के युद्धबंदियों की रिहाई के लिए संघर्ष, कैदियों की घर वापसी की आस आज भी बरकरार पहले उत्तर कोरिया पर भी लगे थे सैनिक भेजने के आरोप यूक्रेन और पश्चिमी देशों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बीते साल अपने 10 हजार से ज्यादा सैनिकों को रूसी सेना की मदद के लिए यूक्रेन भेजा था। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चीनी सैनिकों के रूस की तरफ से लड़ने पर भी चिंता जताई और कहा कि उनके पास 150 से ज्यादा चीनी नागरिकों के नाम और पासपोर्ट की जानकारी है, जो यूक्रेन की सीमा में रूस की तरफ से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके अलावा भी कई अन्य चीनी सैनिक हो सकते हैं। चीन ने यूक्रेन का दावा किया खारिज हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चीन की सरकार द्वारा सीधे तौर पर अपने सैनिकों को रूस की मदद के लिए भेजने की आशंका से इनकार किया, लेकिन दावा किया कि चीन की सरकार को यूक्रेन में लड़ रहे सैनिकों की जानकारी भी है। वहीं चीन की सरकार ने यूक्रेन के दावे को खारिज कर दिया है और इसे आधारहीन बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे यूक्रेन के दावे की जांच कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- US-Ukraine Mineral Deal: अगले हफ्ते अमेरिका जाएगी यूक्रेन की टीम, खनिज सौदे के नए मसौदे पर शुरू होगी बातचीत संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:44 IST
Ukraine: '150 से ज्यादा चीनी सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रहे', राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा #World #International #Ukraine #VolodymyrZelensky #China #Russia #SubahSamachar