UP: वृंदावन से हरिद्वार जाने वाली बस की सभी सीटें फुल, पिछले पांच दिनों से हो रही जमकर बुकिंग

वृंदावन से देवनगरी हरिद्वार को सीधे बस सेवा से पहले ही जोड़ा जा चुका है। इससे हरिद्वार जाने वाले तीर्थयात्री बेहद खुश हैं। पिछले पांच दिनों से लगातार एसी बस की सीटें बुक हो रहीं है। आवश्यकता पड़ने पर दूसरी गाड़ी को भी मंगवाया जा रहा है। ट्रेनों में सीट कंफर्म न मिलने के चलते यात्रियों को मायूसी हाथ लगती थी, लेकिन अब रोडवेज की बस सेवा ने यात्रियों के चहेरे पर मुस्कान लौटा दी है। यूपी रोडवेज द्वारा वृंदावन से हरिद्वार के लिए नियमित रुप से एक एसी बस का संचालन किया जाता है। अगले तीन दिन तक एसी बस की सभी सीटों की बुकिंग हो चुकी है। यात्रियों की अधिकता होने पर मथुरा डिपो से ऑन डिमांड नॉन एसी बस मंगाकर भी हरिद्वार के लिए भेजी जा रही हैं। इससे तीर्थ यात्रियों को हिमालय के देवद्वार (हरिद्वार) जाने में बड़ी सहूलियत मिल रही है। देसी और विदेशी तीर्थ यात्रियों को एसी बस खूब भा रही है। वृंदावन से हरिद्वार जाने का एसी बस का किराया जहां 934 रुपये है, वहीं सामान्य बस का किराया 597 रुपये लिया जा रहा है। हरिद्वार जाने वाले यात्री इस बस सेवा का पूरा लाभ उठा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वृंदावन से हरिद्वार जाने वाली बस की सभी सीटें फुल, पिछले पांच दिनों से हो रही जमकर बुकिंग #CityStates #Mathura #Agra #Vrindavan #Haridwar #UpRoadways #AcBus #Pilgrimage #SeatBooking #MathuraDepot #Non-acBus #TravelConvenience #PassengerDemand #SubahSamachar