Noida News: जेवर के छोटे टोल पर धरने की चेतावनी

रबूपुरा(संवाद)। रबूपुरा में रविवार को भाकियू महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तो 12 सितंबर से जेवर के छोटे टोल पर संगठन के कार्यकर्ताओं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक जेवर के छोटे टोल पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चलेगा। बैठक के दौरान अरविंद शर्मा, दीपक ठाकुर, सादिक खान, रिजवान, मुजाहिद आदि मौजूद रहे।---किसानों का धरना 34वें दिन भी जारीरबूपुरा(संवाद)। प्राधिकरण से अतिरिक्त मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर किसान संगठन का रविवार को 34वें दिन धरना जारी रहा। धरना स्थल पर संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सोमवार को भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ता यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को बाधित कर दी जाएगी। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी संसद में विधायक ने भी किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई रहे हैं। धरना स्थल पर ओमवीर सिंह, राजन सिंह, हरिओम सिंह, सुनील भाटी, हरवीर सिंह, ओमपाल सिंह, टिंकू भाटी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जेवर के छोटे टोल पर धरने की चेतावनी #WarningOfPicketingAtSmallTollOfJewar #SubahSamachar